कुशीनगर के बाढ़ प्रभावित 12 गांवों के 8850 लोगों को मदद का इंतजार

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

कुशीनगर (ST News): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तमकुहीरोड क्षेत्र में गंडक नदी की बाढ़ से 12 गांवों के 8850 लोग प्रभावित हैं। बाढ़ से प्रभावित इन लोगों को अब तक तहसील प्रशासन की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। प्रभावित लोगों ने तहसील प्रशासन से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।पिछले सप्ताह गंडक नदी में 436500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके चलते तमकुहीराज क्षेत्र के छह ग्राम सभाओं के 12 पुरवे बाढ़ से घिर गए थे।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/corona-test-lab-count/

तहसील प्रशासन ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके अनुसार पिपराघाट एहतमाली ग्राम सभा के जोगनी गांव में 2050, शिव टोला में 1250, देवनारायन टोला में 1150, उपाध्याय टोला में 250, मोतीराय टोला में 659, नरवा टोला में 950, पिपराघाट मुस्तकिल ग्राम सभा के इमिलिया टोला में 250 और गोलाघाट में 150 लोग बाढ़ प्रभावित हैं। इसी तरह राजपुर खास ग्राम सभा के नरवा टोला में 700, परसा उर्फ सिरिसिया के मुसहरी टोला में 600, अहिरौलीदान के डीह टोला में 650, जवही दयाल के ततवा टोला के 200 लोग हैं। गांव वालों ने तहसील प्रशासन से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। तहसीलदार रामप्यारे का कहना है कि प्रभावित लोगों को शीघ्र सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *