खेल रत्न को अब मिलेंगे 25 लाख और अर्जुन को 15 लाख

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में भारी वृद्धि की घोषणा की जिसके तहत अब देश के सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के विजेता को 25 लाख रुपये और अर्जुन पुरस्कार के विजेता को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। रिजिजू ने घोषणा की कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के सात वर्गों में से चार वर्गों की पुरस्कार राशि बढ़ाई जा रही है और अब खेल रत्न विजेता को साढ़े सात लाख रुपये के बजाये 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये के बजाये 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य लाइफटाइम को पांच लाख रुपये के बजाये 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य नियमित को पांच लाख रुपये के बजाये 10 लाख रुपये और आजीवन ध्यानचंद अवार्डी को पांच लाख रुपये के बजाये 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mariyappan-manika-rani-get-khelratna/

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, “हमने फैसला लिया है कि खेल पुरस्कार और एडवेंचर की पुरस्कार राशि को बढ़ाया जाए। हमने खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है और एडवेंचर की पुरस्कार राशि को एक-दो दिन में बढ़ाया जाएगा।” रिजिजू ने कहा, “खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि की आखिरी बार समीक्षा 2008 में की गयी थी। इन पुरस्कारों की पुरस्कार राशि की कम से कम हर 10 वर्ष में समीक्षा होनी चाहिए। यदि हर क्षेत्र में प्रोफेशनल्स ने अपनी कमाई में वृद्धि देखी है तो हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों न हो। इसलिए हम इन खेल पुरस्कारों की राशि में वृद्धि की घोषणा कर रहे हैं।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *