दिल्ली : कोरोना को लेकर केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय हेल्थ

– स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी हुए  शामिल

नयी दिल्ली (एजेंसी )। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्दनेजर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीन लगे एक ही घर में तीन की मौत, जिला प्रशासन नही पहुंचा सुध लेने

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले ले सकती है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 10,774 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6,79,573 हो गया है। वहीं इस दौरान 48 और मरीज की मौत होने से मृतकों की 11,283 पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें – बॉलीवुड : मुश्किल वर्कआउट में ‘शीला की जवानी ‘ गा रही है जाह्नवी कपूर
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: बिजली के तारो में स्पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दिबियापुर में दुकान स्वाहा