केबीसी 12 का आज होगा आगाज, जानें कब और कहां उठा सकेंगे शो का लुत्फ

टॉप -न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

Published By Anant Bhushan

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। केबीसी 12, आज यानि 28 सितंबर से ऑनएयर होने जा रहा है। ये शो सोमवार रात 9 बजे से ऑन एयर होगा और शुक्रवार तक प्रसारित किया जाएगा।

केबीसी12 आप सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन सोनी लिव पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है।

‘केबीसी 12’ की क्रिएटिव प्रोड्यूसर और शो रनर सुजाता संघमित्रा ने हाल ही ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में 12वें सीजन में आने वाले बदलावों के बारे में बात की और कहा कि इस बार टीम ने पूरा शो घर से बैठकर ही तैयार किया है।

शो में हुए 3 बड़े बदलाव

केबीसी के 12वें सीजन में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। जिसके मुताबिक कोरोना महामारी के कारण ‘केबीसी 12’ में लाइव ऑडियंस नहीं होंगी। सिर्फ ‘केबीसी 12’ ही नहीं बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ से भी सुरक्षा कारणों के चलते लाइव ऑडियंस को हटा दिया गया है।

वहीं इस बार ऑडियंस पोल वाली लाइफलाइन भी नहीं होगी। जब ऑडियंस ही नहीं हैं तो फिर इस लाइफलाइन का कोई फायदा । इसलिए इसकी जगह एक नई लाइफलाइन शुरू की गई है जिसका नाम है ‘Video a friend’, इसमें हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट्स डिजिटल माध्यम से घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता है।

इसके साथ ही इस बार ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड में भी बड़ा बदलाव हुआ है। अभी तक इस कॉन्टेस्ट में 10 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेते थे, लेकिन कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए संख्या घटाकर 8 कर दी गई है।

वहीं अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। बिग बी अक्सर ही केबीसी की शूटिंग सेट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर डिटेल्स देते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *