जिंदल स्टेनलेस को कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल ने दी मान्यता

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस को देश-भर में स्टेनलेस स्टील फब्रिकेटर और वेल्डर को प्रशिक्षित करने के लिए चलायी गयी मुहिम ‘स्टेनलेस अकादमी’ को कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल (सीजीएससी) द्वारा मान्यता मिली है। सीजीएससी उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के प्रचार के लिए बनी संस्था है। सीजीएससी ने जिंदल स्टेनलेस द्वारा बढ़ाए गए स्टेनलेस स्टील फेब्रिकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की है। युवाओं के बीच कौशल सुधार करने के लिए जिंदल स्टेनलेस ने ‘स्टेनलेस अकादमी’ के बैनर के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के ज़रिये अब तक 10,000 से अधिक फेब्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया है। कंपनी के जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक श्री अभ्युदय जिंदल ने कहा, “सरकार द्वारा ‘स्टेनलेस अकादमी’ को मान्यता प्रदान करने से कौशल और बाज़ार में अवसरों के अंतराल को कम करने में मदद मिलेगी। बड़ी तादाद में फेब्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने और देश में फेब्रिकेशन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिंदल स्टेनलेस प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य देश में स्टेनलेस स्टील उत्पादन और उपयोग बढ़ाने के लिए एक सतत एवं आत्म-निर्भर माहौल तैयार करना है। सरकार की ‘आत्म-निर्भर’ पहल के मद्देनज़र इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन परियोजनाओं में फेब्रिकेटरों की प्रमुख भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/delhiveri-and-volvo-together-promote-the-express-operation/

अपनी वैन के ज़रिये प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा हमने छात्रों तक भी अपनी पहुँच बनाई है और देश के प्रमुख आईआईटी में पाठ्यक्रम शुरू किये हैं ताकि भावी स्टेनलेस स्टील इंजिनियर और आर्किटेक्ट को बेहतर शिक्षित किया जा सके।“ इसके बारे में सीजीएससी की मुख्य परिचालन अधिकारी शालिनी सिंह ने कहा कि सीजीएससी देश में प्रशिक्षण एवं कौशल विकास की गुणवत्ता के लिए उत्साहजनक माहौल विकसित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा है। जिंदल स्टेनलेस की यह पहल एक उल्लेखनीय कदम है जिससे देश-भर में ज़मीनी स्तर के फेब्रिकेटरों का कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे उनकी आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी। हम इस पहल में जिंदल स्टेनलेस की सहायता करने के लिए तैयार हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/