जयप्रकाश निषाद राज्यसभा के लिये के लिये हुये उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद राज्यसभा के लिये हुये उपचुनाव में सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने विधानभवन में जयप्रकाश निषाद को प्रमाण पत्र सौंपा। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर श्री निषाद ने पिछली 13 अगस्त को नामांकन दाखिल किया था। उपचुनाव में नाम वापसी की तारीख आज थी। उनके खिलाफ अन्य किसी उम्मीदवार के नामांकन न करने पर उन्हे निर्विरोध निर्वाचित किया गया। श्री निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बेनी प्रसाद वर्मा के पिछली 27 मार्च को निधन के बाद यह सीट रिक्त हुयी थी। श्री वर्मा का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया था। उनका कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक का था। देवरिया में 10 जून 1972 को जन्मे श्री निषाद गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा के उपाध्यक्ष है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/gold-and-silver-shine-increased/

श्री निषाद 2012 के विधान सभा चुनाव में बसपा के टिकट चौरी-चौरा विधान सभा से निर्वाचित हुये थे। 2017 में भी उन्होंने चौरी चौरा से विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा प्रत्याशी से हार गए। वह 2008 से 2009 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके है। उन्होंने फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक सभा मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वे इस समय भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। निर्वाचित होने के बाद श्री निषाद ने कहा कि कि भाजपा में ही समाज के सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/