published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
जौनपुर, (ST News): उत्तर प्रदेश के जौंनपुर वासियों को अब अपने वाहन में सीएनजी भरवाने के लिए महानगरो का रुख नही करना पड़ेगा , मंगलवार से यह सुविधा जौनपुर में उपलब्ध हो गई है।
जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित शंकरपुर सिरकोनी में रघुवंशी फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि इंडियन आयल के वरिष्ठ अधिकारी सीडीआरएस दीपक कुमार सिन्हा, इंडियन आयल अडानी गैस के प्रबंधक विकल्प शुक्ला व रघुवंशी ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर अशोक सिंह रघुवंशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर इंडियन ऑयल ग्रुप के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने सीएनजी से होने वाले लाभ के बारे में बताया ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bsps-virtual-dialogue-to-favor-brahmins/
रघुवंशी ग्रुप आफ फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पप्पू रघुवंशी ने कहा कि सीएनजी पंप से जिले के लोगों को डीजल और पेट्रोल की कीमत से निजात मिलेगी और सीएनजी रिफिल कराने के लिए पड़ोसी जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने इंडियन ऑयल अडानी गैस के समस्त अधिकारियों को इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया । इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर सत्यम सिंह ने भी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ कृष्णा रघुवंशी, उदय प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, इंजीनियर शिवम कृष्णा रघुवंशी ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/