published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना का मानना है कि कोरोना वायरस में लॉकडाउन के कारण चार-पांच महीने घर रहने के बाद जल्द शिविर आयोजित करना सही रहेगा। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है और इसके लिए चेन्नई अगस्त में ही यूएई में शिविर लगाना चाहती है। रैना फिलहाल गाजियाबाद में अभ्यास कर रहे हैं। रैना ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “हम शिविर करने जा रहे हैं। हमें काफी कुछ करना होगा। मेरे ख्याल से हमें वहां 18 से 20 दिन पहले पहुंचना होगा। जल्दी पहुंचना सही रहेगा क्योंकि आईपीएल आ रहा है और हम पिछले चार-पांच महीनों से लॉकडाउन में थे। आईपीएल से पहले वहां पहुंचना सही रहेगा और यह काफी उत्साहित होगा।” उन्होंने बताया कि चेन्नई के कुछ खिलाड़ी आईपीएल को देखते हुए अपने को फिट रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। रैना ने कहा, “मैंने कई खिलाड़ियों से बात की है। सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयार की है। दीपक चाहर खेल रहे हैं और महेंद्र सिंह धोनी भी घर में रहकर कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं क्योंकि इस खेल में फिटनेस काफी जरुरी है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/