IPS मुकुल गोयल ने संभाली यूपी पुलिस की कमान

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय लखनऊ न्यूज़

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल ने चार्ज संभाल लिया है. डीजीपी गोयल ने कहा कि पांच साल बाद लखनऊ आया हूं. आप सबका सपोर्ट चाहिए. पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएंगे. क्राइम कंट्रोल किये बगैर जनता की मदद से संभव नहीं है. पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा. कई बार छोटे अपराधों में संवेदनशील न होने के चलते मामला बड़ा हो जाता है. मैं चाहूंगा मेरे अफसर फील्ड में जाएं. कानून व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती है लेकिन हम और मेरी टीम कर लेगी.

टेक्नोलॉजी का उपयोग हम पुलिसिंग के लिए करेंगे. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि बिकरू कांड कुछ छोटी गलतियों की वज़ह से हुआ था. सबको सुरक्षा का एहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता और हमें इस पर खरा उतरना होगा. बिकरु कांड पर नए डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मामले को अगर ठीक से हैंडल किया गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता था. वहीं अवैध धर्मांतरण पर उन्होंन कहा कि मामले से जुड़ी सभी जानकारियां वह ले रहे हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इससे पहले मुकुल गोयल एयरपोर्ट से सीधे अपनी पत्नी के साथ हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

1987 बैच के IPS अफसर हैं गोयल

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल आज नए डीजीपी के तौर पर चार्ज लेंगे. गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं. आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं. कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं. आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं. गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.