अपने साथ नेट गेंदबाज ले जा रही हैं आईपीएल टीमें

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजन को भारत सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद सभी आठ आईपीएल टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और टीमें अपने साथ नेट गेंदबाज ले जा रही हैं ताकि यूएई में उन्हें अभ्यास में किसी तरह की परेशानी न हो। आईपीएल ने टीमों को हालांकि अधिकतम 24 खिलाड़ियों ले जाने की अनुमति दी है लेकिन टीमें अपने साथ नेट गेंदबाज ले जा रही हैं क्योंकि उन्हें यूएई में जैव सुरक्षा वातावरण में रहने के कारण स्थानीय खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना के कारण टीमों को जैव सुरक्षा वातावरण में रहना होगा जहां वे बाहरी लोगों से कोई संपर्क नहीं रख पाएंगे।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/dhoni-led-csk-will-arrive-in-chennai-on-friday-for-training/

आईपीएल को कोरोना के कारण यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक कराया जा रहा है। टीमों को 20 अगस्त के बाद यूएई के लिए रवाना होना है। 53 दिन के इस टूर्नामेंट में टीमों को सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना है और इसका उल्लंघन करने पर खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ को कुछ दिन के लिए आइसोलेशन में रहना पड़ सकता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने साथ आठ-दस नेट गेंदबाज ले जा रही है। ये खिलाड़ी तमिलनाडु के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर होंगे। चेन्नई टीम रविवार से चेन्नई में कंडीशनिंग कैम्प लगा रही है और टीम 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/