आईपीएल में गेंदबाजों को धोनी से सतर्क रहना होगा :इरफान पठान

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपील) में खेलने के मद्देनजर गेंदबाजों को उनसे सतर्क रहने की सलाह दी है। टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पठान ने स्टार स्पोर्टस के एक कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा,“जब वह (धोनी) आईपीएल में खेलने के लिए आएंगे, तो मुझे लगता है कि सभी गेंदबाजों यहां तक ​​कि मेरे जैसे खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके हैं, उन्हें बहुत खुशी होगी कि वे आईपीएल में एमएस धोनी के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/nishikori-corona-of-japan-found-infected-before-us-open/

धोनी अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे। वैसे भी, जब वह सीएसके के लिए खेलते हैं, तो वह पूरा लुत्फ उठाते हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में भी सामने आता है। लेकिन इस आईपीएल में मैं वास्तव में इसको देखने के लिए उत्सुक हूं। सभी गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।” उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। हालांकि, वह आईपीएल खेलते रहेंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल मुकाबले में वह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे जहां उनका पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स से होगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/