published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
दुबई,(वार्ता): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एक भारतीय खिलाड़ी समेत कम से कम दस सदस्य कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं। सीएसके के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई के उनके होटल में कोरोना वायरस की जांच की गई थी और इसके बाद टीम के 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। समझा जाता है कि इन सदस्यों में एक भारतीय खिलाड़ी है जबकि अन्य सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और कुछ नेट गेंदबाज हैं। 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चेन्नई टीम को अपने अभ्यास की शुरुआत एक सितम्बर तक के लिए स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा है। आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उन्हें कम से कम दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद उनके दो टेस्ट नेगेटिव होने चाहिए तभी वे टीम से जुड़ पाएंगे। इन सदस्यों को शेष ग्रुप से अलग कर आइसोलेशन में रखा जाएगा और यह भी देखा जाएगा कि इनके संपर्क में कौन-कौन लोग आये थे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/hockey-magician-dhyanchand-held-a-cricket-bat/
आईपीएल के कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टीम के खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर ही कोरोना वायरस की जांच करानी होती है। इसके बाद खिलाड़ियों को होटल में छह-दिनों की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि के दौरान पहले, तीसरे और पांचवें दिन भी कोरोना वायरस की जांच करानी होती है। इन तीनों जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की अनुमति दी जाती है। सीएसके के इन 10 सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट कोरोना वायरस जांच के तीसरे राउंड में आई है। खिलाड़ियों के तीसरे राउंड की जांच होटल क्वारंटइान के पांचवें दिन हुई थी। सीएसके ने अपने खिलाड़ियों की होटल में क्वारंटीन अवधि बढ़ा दी है और उनके प्रशिक्षण स्थगित कर दिये हैं। आईपीएल के लिए टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुक्रवार से ही शुरू होने की संभावना थी। सीएसके की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। सीएसके ने अपने खिलाड़ियों के लिए दुबई पहुंचने से पहले चेन्नई में पांच दिनों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी। इस प्रशिक्षण में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर, अंबाटी रायडू, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी शामिल हुये थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/