published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
दुबई, (वार्ता): भारत ने 2021 में होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी को बरकरार रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया 2022 संस्करण की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च 2021 तक होने वाले महिला वनडे विश्व कप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप को लेकर ये सभी महत्वपूर्ण फैसले आईसीसी बिज़नेस कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को अपनी वर्चुअल बैठक में लिए जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का व्यवसाय विकास खंड है। 2021 का विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होगा जिसका फाइनल 14 नवम्बर को आयोजित होगा।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/englands-limited-overs-tour-of-india-postponed-until-2021/
ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवम्बर 2020 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी लेकिन जुलाई में आईसीसी ने इसे स्थगित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2022 में अक्टूबर-नवम्बर में करेगा। इसका फाइनल 13 नवम्बर को होगा। आईसीसी को कोरोना के प्रकोप के चलते महिला विश्व कप को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। एक महीने के अंदर विश्व कप को स्थगित करने का यह दूसरा फैसला है। जुलाई में आईसीसी बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले विश्व कप को स्थगित किया था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/