मात्र 14 दिन में कोरोना संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या में 63.8 प्रतिशत की बढ़त:हर्षवर्धन

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली(वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि गत 14 दिन में कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या में 63.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी केंद्र के कोरोना प्रबंधन का सफल परिणाम है। डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि गत 23 जुलाई को देशभर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए कुल मरीजों की संख्या 7,82,607 थी , जो पांच अगस्त तक 63.8 प्रतिशत बढ़कर 12,82,215 हो गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की टेस्कीट, ट्रैक, ट्रीट की रणनीति के तहत किये गये प्रयासों से यह परिणाम हासिल हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 जुलाई को देशभर में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले संक्रमितों की कुल संख्या 8,17,209, 25 जुलाई को 8,49,432, 26 जुलाई को 8,85,577, 27 जुलाई को 9,17,568 , 28 जुलाई को 9,52,743, 29 जुलाई को 9,88,029, 30 जुलाई को 10,20,582, 31 जुलाई को 10,57,805, एक अगस्त को 10,94,374, दो अगस्त को 11,45,629, तीन अगस्त को 11,86,203, चार अगस्त को 12,30,509 और पांच अगस्त को 12,82,215 हो गयी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *