पाकिस्तान में मंदिर जलाने वाले 26 कट्टरपंथी गिरफ्तार, घटना को लेकर मानवाधिकार और हिंदू संगठनों ने की थी कड़ी निंदा

अंतर्राष्ट्रीय अपराध इमेज गैलरी गैलरी न्यूज़ प्रदेश

पेशावर;पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में पुलिस ने 26 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूंख्वा के करक जिले में मुस्लिम कट्टरपंथियों के समूह ने  मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी।

पुलिस के अनुसार घटना में कट्टरपंथी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता रहमत सलाम खटक सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंदिर पर इसी दल की भीड़ ने हमला बोला था। यहां पर मंदिर का पुनरुद्धार किया जा रहा था। घटना की मानवाधिकार और हिंदू संगठनों ने कड़ी निंदा की है।

मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद माल्ही ने मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि कुछ दल समाज विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं। सरकार ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। खैबर पख्तूंख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मंदिर पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूजा स्थलों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करेगी।हिंदू समुदाय के नेता हारुन सरब दियाल ने बताया कि इस मंदिर में ही हिंदू धार्मिक नेता की समाधि भी है, जहां लोग दर्शन को आते हैं।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/now-in-uttar-pradesh-criminals-involved-in-sit-serious-crimes-will-not-get-parole-during-their-imprisonment/

यह भी पढ़ें;focus_banner,1,makeup-focus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *