published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
इस्लामाबाद, (वार्ता): पहले टेस्ट में अपनी टीम की हार से बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि कप्तान अजहर अली अगर प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं और टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शेष मैचों में जीत हासिल नहीं पाती है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नए कप्तान की तलाश करनी चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल करने और इंग्लैंड को दूसरी पारी में शुरुआती झटके देने के बावजूद पाकिस्तान को तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद कप्तान अजहर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 139 रन की बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। अकरम ने कहा, “अगर पाकिस्तान की टीम सीरीज के अन्य दो मैच जीतती है तो वह कप्तान बने रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sachin-knows-he-was-lucky-in-the-world-cup-semi-final-nehra/
यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। लेकिन अगर टीम नहीं जीत पाती है और अजहर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो पीसीबी को नए कप्तान की तलाश करनी चाहिए।” अजहर ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा था , “किसी की आलोचना करना आसान है लेकिन यह भी जानने की जरुरत है कि जब कोई बेहतरीन साझेदारी होती है तो कोई क्या कर सकता है। हर समय आप कप्तान पर उंगली नहीं उठा सकते लेकिन मैं इस बात की जिम्मेदारी लेता हूं कि हम स्कोर को बचाव नहीं कर सके।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/