published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां एक बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में भारतीय खिलौनों के विनिर्माण को बढावा देने और उनकी दुनिया भर में पहचान बनाने के उपायों पर चर्चा की। श्री मोदी ने कहा कि भारत खिलौने बनाने का प्रमुख केन्द्र रहा है और यहां के कलाकार ऐसे स्वदेशी खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं जो देश की संस्कृति समाये रहते हैं और बच्चों को कौशल ज्ञान देने का काम करते हैं। बैठक में बताया गया कि भारतीय खिलौना बाजार में अपार संभावनाएं हैं और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढावा देकर खिलौना उद्योग में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इस बात पर भी चर्चा हुई कि खिलौने सामाजिक बदलाव का माध्यम बनकर किस तरह से राष्ट्र की भविष्य की पीढी को नया आयाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-cases-cross-3044940/
प्रधानमंत्री ने बच्चे की मानसिकता को ढालने में खिलौनों के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए इस पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने सुझावा दिया कि युवाओं को इस तरह के डिजायन तैयार करने चाहिए जो राष्ट्रीय लक्ष्यों और उपलब्धियों के बारे में गौरव की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि खिलौने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढावा देने के शानदार माध्यम साबित हो सकते हैं साथ ही इनके जरिये भारतीय मूल्यों और पर्यावरण के अनुकूल रूख को भी दर्शाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं और छात्रों के लिए इस संबंध में एक हैकाथन का आयोजन किया जाना चाहिए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/