published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
दुबई,(वार्ता): अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले साल होने वाले महिला एकदिवसीय विश्वकप में बायोसिक्योरिटी मैनेजर रखना चाहता है। महिला विश्वकप का आयोजन न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी और मार्च में होना है लेकिन आईसीसी ने इसकी स्थिति के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया है। आईसीसी की बैठक शुक्रवार को होनी है जिसमें महिला विश्वकप और अन्य आईसीसी इवेंट पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/there-was-no-player-bigger-than-kapil-when-i-was-younger-irfan
यह जरुरी नहीं है कि बैठक के दौरान इस पर कोई फैसला लिया जाए क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है। लेकिन इस संबंध में काफी कुछ किया जाना है क्योंकि इस साल जुलाई में श्रीलंका में क्वालीफायर्स होने थे जिसे कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। अभी तक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के ही टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि हुई है जबकि अन्य तीन टीमों के इसमें शामिल होने का फैसला क्वालीफायर्स के जरिए होना है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/