Publish by Imran
शिमला, (वार्ता) । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ तथा भूस्खलन में सैकड़ों सड़कें बंद हो गयीं ।
शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हुई। भूस्खलन और भारी बारिश के चलते प्रदेश की 179 सड़कें बंद हो गई हैं जिसमें सबसे ज्यादा मंडी जोन की 129 सड़कें हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 37, शिमला और हमीरपुर जोन में 6-6 सड़कें बंद रहीं। भारी बारिश से प्रदेश में मक्की की फसल को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/1185-90-lakh-grant-to-112-startups-in-agriculture-sector/
मनाली-रोहतांग मार्ग पर पागलनाला में बाढ़ आने से कई वाहन फंस गए। रोहतांग दर्रे के साथ ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट आई है। लारजी-सैंज मार्ग रात को छह घंटे बंद रहा। भूस्खलन व पत्थर गिरने से एक दर्जन के करीब मार्ग प्रभावित हुए हैं। हमीरपुर की टौणीदेवी तहसील में पहाड़ी दरकने से सारा मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे टौणीदेवी-कक्कड़ सड़क पर यातायात कई घंटे बंद रहा। प्रतापनगर में पानी लोगों के घरों में घुस गया। भोरंज तहसील कार्यालय के लिपिक कक्ष में बारिश का पानी घुस गया। हमीरपुर में गोशाला ढहने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। नादौन के साथ लगती बेला पंचायत के वार्ड दो में एक कच्चा स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दो दिन में हुई बरसात के कारण तीन कमरों का मकान धराशाई हो गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पांच अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
बीते चैबीस घंटों में सुजानपुर टिहरा में 82 मिमी, जटोन बेराज में 80, नगरोटा सूरियां में 63, गुलेर 56, रेणुका 50, सलूणी 49, कोटखाई 35, पांवटा साहिब 33, नारकंडा 29, पंडोह 26, नूरपुर 24, बल्द्वाडा 23, मंडी, तीसा में 20 और पालमपुर में 19 मिलीमीटर वर्षा हुई।
वहीं आज भूंतर में सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री रिर्काड किया गया जबकि शिमला में 24.0, सुंदरनगर 32.6, कल्पा 24.2, धर्मशाला 28.4, उना में 34.4, नाहन 29.0, केलांग में 25.2, पालमपुर 25.6, सोलन 30.0, मनाली में 27.2, कांगडा 31.0, मंडी में 30.2, बिलासपुर में 31.0, हमीरपुर 30.8, डलहौजी 20.5, कुफरी 17.0 और जुब्बड हट्टी में अधिकतम पारा 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा ।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/number-of-serious-patients-of-corona-infection-decreased-in-the-country-harsh-vardhan/