published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
झांसी (ST News): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राममंदिर के भूमिपूजन में बुंदेलखंड की पवित्र नदियों का जल और तीर्थस्थलों की मिट्टी लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं का एक दल बुधवार को झांसी से रवाना हो गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) के नेता और पूर्व महामंत्री अंचल अडजरिया ने बुधवार को यहां पत्रकारों को इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों महारानी लक्ष्मीबाई के किले, हरदौल के बैठका, ओरछा मंदिर, उन्नाव बालाजी के सूर्य मंदिर ,टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के जन्मस्थान चिरगांव , गढकुंडार किले और दतिया की पीताम्बरा पीठ की मिट्टी और बेतवा,पहुंज तथा जालौन के पांच नदियों के संगमस्थल का पवित्र जल लेकर विहिप के चार कार्यकर्ता आज अयोध्या रवाना हो गये। यहां बेतवा भवन से विहिप के प्रखंड स्तर के पदाधिकारी अर्पित, विपिन यादव, आकाश शाक्य और अंशुल पटेल इस पवित्र सामग्री को लेकर गये हैं, जिसका इस्तेमाल भूमिपूजन में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/sex-racket-crime-bareily/
उन्होंने बताया कि रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का हिस्सा बनने के लिए देशभर से पवित्र जल और मिट्टी भेजी जा रही हैं, इसी क्रम मे बुंदेलखंड की धरती से भी इन्हें भेजा गया है यह सामग्री दो अगस्त से पहले अयोध्या पहना जरूरी है इसी के तहत आज ही सामग्री को रवाना कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि पिछले छह से सात दिनों से विभिन्न राष्ट्रभक्त,विहिप,बजरंगदल और हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों के कार्यकर्ता पूरे बुंदेलखंड से पवित्र मिट्टी और जल के एकत्रण का काम कर रहे थे। श्री अडजरिया ने कहा कि रामलला का मंदिर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा जो ऐतिहासिक होगा। इस मंदिर के लिए पिछले 500 वर्षों में विभिन्न संतों और हिंदू समाज के साढे तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया है। यह भव्य मंदिर उन सभी के बलिदान का परिणाम है। इस मंदिर में एक साथ एक लाख लोग पूजा कर सकेंगे। इसके साथ ही संपूर्ण अयोध्या क्षेत्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान स्वयंसेवक संघ के विभाग जिला प्रचारक अजय,राष्ट्रभक्त के युवा जिलाध्यक्ष पुरूकेष अमरया, हिंदू युवा वाहिनी के संतोष खरेला, शिवसेना के संजीव तिवारी और विश्व हिंदू महासंघ के दीपक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/