published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
हिसार,(वार्ता): हॉकी में ओलंपियन पूनम रानी मलिक ने अर्जुन अवार्ड न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। पूनम ने खेल मंत्री किरिन रिजिजू को रविवार को ट्वीट कर अपनी टीस जाहिर की है। पूनम ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज बहुत अफसोस है कि दावेदार होने के बावजूद भी अवार्ड नहीं दिया गया। अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित नहीं किया गया। कब तक ये छोटे-बड़े का भेदभाव, कब तक ये संघर्ष, पर जब तक भी हो, आखिरी दम तक लड़ती रहूंगी और हार नहीं मानूंगी।”
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/football-stadium-will-be-named-on-bhutia/
हिसार जिले की उमरा गांव निवासी पूनम ने कहा कि वह लॉकडाउन से पहले तक मैदान पर नियमित खेल अभ्यास करती थीं लेकिन अब बाहर नहीं खेल सकते तो ऐसे में वह अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि उन्हें अर्जुन अवार्ड क्यों नहीं दिया गया। इसी साल पूनम की कप्तानी में केरल में खेली गई 10वीं सीनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम को हराकर हरियाणा चैंपियन बना था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/