देश में कैंसर के सर्वाधिक मामले तंबाकू उत्पादों के सेवन से

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली (वार्ता): भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस साल कैंसर के 13.9 लाख नये मामले सामने आने का अनुमान है, जिनमें से 27.1 प्रतिशत यानी 3.7 लाख मामले तंबाकू उत्पादों के सेवन के कारण होने वाले कैंसर से संबंधित होंगे। आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग सूचना और अनुसंधान केंद्र, बेंगलुरु द्वारा आज जारी राष्ट्रीय कैंसर पंजीकरण कार्यक्रम रिपोर्ट 2020 के मुताबिक इस साल कैंसर के 13.9 लाख नये मामले सामने आने का अनुमान है और अगले पांच साल में यानी वर्ष 2025 में कैंसर के 15.7 लाख नये मामले सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/everyone-has-the-right-to-express-their-opinion-on-public-platform-ravi-shankar/

यह अनुमान, 28 आबादी आधारित कैंसर रजिस्ट्री और 58 अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्री से प्राप्त कैंसर के आंकड़ों के आधार पर जताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सामने आने वाले कैंसर के नये मामलों में 27.1 प्रतिशत मामले तंबाकू उत्पादों के सेवन के कारण होने वाले कैंसर से संबंधित होंगे। तंबाकू उत्पादों के सेवन के कारण कैंसर के सर्वाधिक मामले देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के होते हैं। तंबाकू उत्पादों के कारण कैंसर से ग्रसित मरीजों में पुरुषों की संख्या अधिक होती है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *