published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कोलकाता (वार्ता): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सामानों की खरीदारी में हुए घोटाले को लेकर एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि इस घोटाले को छुपाने की कोशिश हो रही है। श्री धनखड़ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “महामारी की रोकथाम के लिए सामानों की खरीदारी में हुए घोटाले को छुपाया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “यह कैसी जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/lockdown-applied-in-kashmirs-ganderbal/
ममता सरकार अपने अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर किये गये भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है।” उन्होंने कहा, “आप चाहे जितना भी बड़े हों , कानून हमेशा आपसे ऊपर है! पारदर्शी होने का समय है और लोगों को खरीद की मात्रा, खरीद के स्रोत, निर्णय निर्माताओं के बारे में जनता बताना चाहिए। यह सब काम सावधानी पूर्व होनी चाहिए। ”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/