published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप 2011 के दौरान कोच रहे गैरी कर्स्टन ने स्वतंत्रता दिवस के दिन संन्यास की घोषणा करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने अनभुवों को साझा करते हुए कहा है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दक्षिण अफ्रीका को पूर्व क्रिकेटर कर्स्टन ने ट्विटर पर कहा, “मुझे सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/no-improvement-in-pranab-mukherjees-health-on-tuesday/
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कई जुड़े कई यादगर लम्हों के लिए धोनी को धन्यवाद।” कर्स्टन के कोच रहने के दौरान भारत 2011 में 28 साल बाद विश्व चैम्पियन बना था। टीम ने इससे पहले 2010 में एशिया कप का खिताब भी जीता था। 52 वर्षीय कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच थे। धोनी क्रिकेट की दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सभी तीन खिताब जीते हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/