घरेलू स्तर पर सोना 0.67 प्रतिशत और चाँदी 2.13 प्रतिशत फिसल गया

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई (वार्ता): वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू सर्राफा वायदा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 0.67 प्रतिशत और चाँदी 2.13 प्रतिशत फिसल गया। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.69 प्रतिशत गिरकर 1987.22 डाॅलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का सोना वायदा में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1999 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dollar-yen-softens-euro-pound-expensive/

इस बीच चाँदी हाजिर 0.66 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 0.67 प्रतिशत टूटकर 53210 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना मिनी 0.62 प्रतिशत टूटकर 53404 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चाँदी 2.22 प्रतिशत फिसलकर 67941 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 2.13 प्रतिशत गिरकर 68051 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/