published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई(वार्ता): वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर पिछले सप्ताह घरेलू वायदा बाजार पर हुआ जिससे दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गयी। इससे पिछले सप्ताह में भी कीमती धातुओं मे गिरावट रही थी। बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना और चाँदी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/zhejiang-service-trade-online-exhibition-from-august-24/
एमसीएक्स में सोना सप्ताहांत पर पिछले सप्ताह की तुलना में 570 रुपये टूटकर 51841 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह से सोना मिनी भी 636 रुपये उतरकर 52010 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। समीक्षाधीन अवधि में चाँदी 695 रुपये फिसलकर 67700 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी मिनी 759 रुपये लुढ़ककर 67741 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/