published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई ,(वार्ता): वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दबाव में रहने से आज घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन सोने-चाँदी की चमक फीकी पड़ गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 13.85 डॉलर लुढ़ककर 1,935.15 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर फिसलकर 1,940.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.33 डॉलर टूटकर 27.07 डॉलर प्रति औंस पर रही।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/stock-market-climbed-by-global-signals/
घरेलू स्तर पर मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 310 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,841 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी 0.56 प्रतिशत फिसलकर 52,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोने के विपरीत चाँदी में तेजी रही। चाँदी वायदा 105 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 67,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.24 प्रतिशत की बढ़त में 67,741 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/