published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने श्री विनय दूबे के स्थान पर श्री कौशिक खोना को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है जो पहले भी दो साल के लिए इस पद पर रह चुके हैं। एयरलाइन ने बताया कि उसकी नियुक्ति एवं वेतन समिति तथा बोर्ड की आज हुई बैठक में श्री खोना की नियुक्ति का फैसला किया गया। उसने कहा “विनय दूबे तत्काल प्रभाव से अब गोएयर के कर्मचारी नहीं हैं और इसलिए स्वत: सीईओ भी नहीं रह गये हैं।”
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/reserve-bank-will-give-surplus-amount-of-rs-57128-crore/
पिछले साल दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के सीईओ रहे श्री दूबे को इस साल फरवरी में गोएयर ने अपना सीईओ बनाया था। श्री खोना वर्ष 2008 से 2011 तक वाडिया समूह से भी जुड़े रहे थे। इस दौरान अप्रैल 2009 से जून 2011 तक वह गोएयर के सीईओ रहे थे। उनके पास कॉर्पोरेट जगत का 32 साल का अनुभव है। वह पेशे से सीए और सीएस हैं और हमेशा उच्च प्रबंधन टीम का हिस्सा रहे हैं। वह रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/