गौतमबुद्ध की जन्मस्थली पर स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही शुरू

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़

Published By Anant Bhushan

सिद्धार्थनगर दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु में स्थित स्तूप के करीब छह महीने के बाद पर्यटकों के लिये खुलने के बाद स्थानीय लोगों को तांता लगा हुआ है।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाकडाउन के चलते केंद्रीय पुरातत्व विभाग के नियंत्रण वाली धार्मिक धरोहर को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। दर्शन के लिए खुलने के बाद यहां विदेशी पर्यटकों की जगह स्थानीय लोग पार्क में घूमने के लिए आ रहे हैं।
लॉक डाउन की बंदिश खत्म होने से अब छह महीने बाद स्तूप को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में रोक के चलते यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है जिससे जन्मस्थली पूरी तरह वीरान पड़ी है।
नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित इस स्तूप के खुलने के बाद अब स्थानीय लोग सुबह शाम यहां घूमने के लिए आने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *