published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
प्रयागराज,(ST News): तीर्थराज प्रयाग में पतित पावनी गंगा और श्यामल यमुना के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान क्रमश: 10 और पांच सेंटीमीटर की बढोत्तरी दर्ज की गयी । बाढ़ नियंत्रण कक्ष सूत्रों के अनुसार गंगा का जलस्तर फाफामऊ में सोमवार को 12 बजे 78.71 मीटर, छतनाग 75.72 मीटर और नैनी यमुना 76.27 मीटर दर्ज किया गया। उन्होने बताया कि रविवार को यमुना का जलस्तर 12 बजे 78.64 मीटर दर्ज किया गया जबकि छतनाग में 75.66 मीटर और नैनी में यमुना 76.22 मीटर दर्ज हुआ । दोनो दिनों के आंकडों के तुलना में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ कर 78.64 मीटर पर पहुंच गया है जबकि छतनाग छह सेंटीमीटर और नैनी में यमुना पांच सेंटीमीटर के उफान के साथ बह रही है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/brother-killed-in-property-dispute-in-bulandshahr/
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले गुरूवार से लेकर सोमवार तक फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 78.50 से 21 सेंटीमीटर बढ़ा है। इसके अलावा छतनाग में 74.93 से 79 सेंटीमीटर और यमुना 75.44 से 83 सेंटीमीटर बढ़ चुकी हैं। उन्होने बताया कि यमुना का जलस्तर सीमित क्षेत्र में बहता है इसलिए गंगा की तुलना में इसका बहाव तेज बना हुआ। गंगा और यमुना के खतरे का निशान 84.73 मीटर दर्ज है जबकि दोनो नदियों अभी खतरे के निशान से नीचे हैं ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/