published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ (ST News): सुखकर्ता और विघ्नहर्ता कहलाने वाले गणपति इस साल कोरोना के कारण पंडालों में नहीं बल्कि घरों में ही विराजेंगे । आगामी शनिवार को गणेश चतुर्थी है और मान्यताओं के अनुसार उन्हें एक,तीन या दस दिन रखा जाता है । यानि उनका विसर्जन एक सितम्बर को होगा । घरों में विराजने और सजने के लिये गणपति बप्पा पूरी तरह तैयार हैं ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/house-adjourned-after-paying-homage-to-the-departed-members/
कोरोना सकट से मुक्ति और देश की मंगल कामना के साथ गणपति घरों में स्थापित किये जायेंगे । कोरोना संकट के कारण दस दिवसीय समारोह प्रशासन के निर्देश के अनुसार ही आयोजित किया जा रहा है । अधिकतर लोग सामूहिक आयोजनों की जगह कोरोना के कारण घरों में ही मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं । राजधानी के मुख्य बाजारों में बिक्री के लिये मूर्तियां सज गई हैं ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/