published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परियोजनाओं में आधुनिक और हरित प्रौद्योगिकी के उपयोग की समीक्षा करते हुए पेड़ों की ई-टैगिंग करने के लिए आज मोबाइल एप ‘हरित पथ’ लांच किया और परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण लागत को 25 प्रतिशत तक कम करने की सख्त जरूरत है। श्री नितिन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए देश में सड़क निर्माण में आधुनिक और हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सड़क निर्माण की लागत 75 प्रतिशत तक सीमित करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से राजमार्गों पर शत प्रतिशत वृक्षारोपण का काम पूरा करने के बारे में समयावधि को लेकर जब अधिकारियों से सवाल किया तो उन्हें आवश्वासन दिया गया कि मार्च 2022 तक राजमार्गों पर शत प्रतिशत वृक्षारोपण के लक्ष्य का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sp-demands-one-crore-help-to-pushpendras-family/
श्री गडकरी ने राज मार्गों के किनारे वृक्षारोपण के लिए विशेष व्यक्तियों तथा एजेंसियों से काम कराने की सलाह दी और कहा कि इस कार्य में गैर-सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और बागवानी तथा वन विभाग को भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने भू-टैगिंग और वेब आधारित जीआईएस आधारित निगरानी उपकरणों के जरिए वृक्षारोपण के काम पर नजर रखने के लिए मोबाइल एप ‘हरित पथ’ का समय की जरूरत बताया और कहा कि इससेे वृक्षारोपण की सतत निगरानी के साथ ही पेड़ों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रतिरोपित करने की देखभाल आसान हो सकेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/