published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई (वार्ता): कोविड-19 के नये मामलों में बड़ी गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपये में बड़ा उछाल देखा गया और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.32 रुपये का बिका। पिछले कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा 18 पैसे की मजबूती के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया आज सात पैसे की गिरावट के साथ 74.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन इसके बाद इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई। देश में कोविड-19 के आज 61 हजार 408 नये मामले सामने आये।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/jaitleys-life-in-service-to-nation-is-exemplary-yogi/
पिछले कुछ दिनों से लगातार 68 से 70 हजार तक नये मामले आ रहे थे। महामारी के नये मामलों में गिरावट से अर्थव्यव्स्था के जल्दी पटरी पर लौटने की उम्मीद बनी है। इससे विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में भी खरीददारी की। घरेलू शेयर बाजार दोपहर बाद तक एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। दोनों कारकों से रुपया लगातार चढ़ता हुआ 74.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 74.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस प्रकार इसमें 52 पैसे की मजबूती रही।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/