published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कोलंबो,(वार्ता): श्रीलंका के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज थरंगा परानाविताना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। बांए हाथ के बल्लेबाज परानाविताना ने 32 टेस्ट मैच में 32.58 के औसत से 1792 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 222 मुकाबलों में 14940 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 40 शतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/eight-time-olympic-champion-usain-bolt-corona-infected/
परानाविताना को 2009 में पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज के दौरान हालांकि श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें वह भी घायल हुए थे। परानाविताना ने आखिरी बार 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/