पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना रनोट, आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार होंगे कहानी का हिस्सा

इमेज गैलरी मनोरंजन

Published by Aprajita

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

नई दिल्ली; पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश की सबसे मजबूत प्रधानमंत्रियों में गिना जाता है। बहुत कम राजनेता ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंदिरा जैसी राजनीतिक इच्छाशक्ति और लोकप्रियता हासिल की हो। अब राजनीति का यह ताकतवर किरदार बड़े पर्दे पर नज़र आएगा, जिसे जीवंत करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट। शुक्रवार को कंगना ने अपनी इस पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म का एलान किया।

फ़िल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। कंगना की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट आख़िरी स्टेज में है। यह इंदिरा की बायोपिक फ़िल्म नहीं होगी। एक पीरियड फ़िल्म है, जिसके ज़रिए देश के सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर टिप्पणी की जाएगी। फ़िल्म में कई दिग्गज कलाकारों की एंट्री होगी। कंगना ने कहा कि भारतीय राजनैतिक इतिहास की आइकॉनिक लीडर के किरदार को निभाने के लिए वो काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म एक किताब पर आधारित है। हालांकि, किताब का खुलासा फ़िलहाल नहीं किया है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दो बड़े फ़ैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार को रेखांकित किया जाएगा।

कंगना ने ट्विटर इस जानकारी को शेयर करके इंदिरा गांधी की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की पंक्तियां लखीं, जो इंदिरा के बारे में कही गयी थीं- वो बहुत ख़ूबसूरत थीं। उस तरह की ख़ूबसूरत नहीं, जिन्हें दिवारों पर टांगा जाता है। उनका चेहरा ऐसा था, जैसे राजा के इशारे से पहले ही सारी तलवारें खींच ली गयी हों। कंगना इसके साथ इंदिरा के लुक में अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह उनका पुराना फोटोशूट है। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन वो इस महान किरदार को निभाएंगे।

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/national-president-of-al-imam-welfare-association-india-imran/

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें;http://ratnashikhatimes.com/press-cinematographer-manoj-devgan-who-has-been-associated-with-photo-journalism-for-a-long-time-died-today-in-meerut-on-28-december-2020/

फ़िल्म का निर्देशन कंगना के साथ रिवॉल्वर रानी बनाने वाले साई कबीर कर रहे हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले भी साई कबीर का ही होगा। यह पीरियड फ़िल्म बड़े स्केल पर बनायी जाएगी, जिसमें तमाम अहम कलाकार संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरार जी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री के किरदार निभाते दिखेंगे। फ़िल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि साई कबीर कंगना से फ़िल्म को लेकर भोपाल में विमर्श कर रहे हैं, जहां एक्ट्रेस धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं। बता दें, कंगना तमिलनाडु की दिग्गज नेता और अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक में भी नज़र आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *