published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति सोमवार को भी नाजुक बनी रही। सेना अस्पताल ने आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि श्री मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी बराबर गहन निगरानी की जा रही है। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि श्री मुखर्जी की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है । वह वेंटिलेटरी पर हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/iit-delhi-has-become-a-brand-diamond-jubilee-completed/
चौरासी साल के श्री मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद दस अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका मस्तिष्क में खून के थक्का हटाने के ऑपरेशन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव है। उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने रविवार ट्वीट कर कहा ,” उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों की तुलना में काफी अच्छा और स्थिर है। सभी प्रमुख अंग स्थिर है और उपचार का असर दिख रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ही फिर हमारे बीच आयेंगे।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/