विभागीय आला अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा मंगलवार को बैठक लेंगे प्रमुख सचिव
सिन्धु टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। पशुपालन विभाग मंगलवार को टीकाकरण की प्रगति तथा शासन द्वारा निर्गत धनराशि के सापेक्ष किये गये डवलपमेंट की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आहूत की जा रही बैठक में समीक्षा करेगा। प्रमुख सचिव पशुधन की अध्यक्षता में आहूत होने वाली वीडियो कांन्फ्रेसिंग में पशुपालन विभाग के सभी अपर निदेशक व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में किसानों को पराली की समस्या से छुटकारा और पशु आश्रय स्थल पर चारे की उपलब्धता बनाये रखने पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है। 28 जनपदों में टीकाकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा के साथ अवमुक्त धनराशि का उपयोग, सीरम सैम्पल प्रेषण की स्थित , इनाफ पोर्टल पर फीडिंग की स्थित पर परिचर्चा होगी। वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में स्थापित किये गये वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों की क्रियाशीलता एवं प्रगति पर चर्चा की जायेगी। जनपदों में छुट्टा एवं संरक्षित गौवंशियों की स्थित पर भी समीक्षा होगी।