Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/silver-screen-again-baggi/
मुंबई; बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार महेश मांजरेकर दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म ‘अंतिम’ बनाने जा रहे हैं।महेश मांजरेकर एक मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘अंतिम’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के जीजा आयुष शर्मा की मुख्य भूमिका होगी। सलमान उन्हें एक बार फिर अवसर दे रहे हैं। अंतिम में आयुष एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो कि एक डार्क कैरेक्टर है। इस फिल्म के जरिये आयुष अपनी इमेज भी बदलना चाहते हैं।सलमान खान इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। उनकी भूमिका लंबी तो नहीं है लेकिन दमदार जरूर है। महेश मांजरेकर ने पटकथा में जरूरी बदलाव किए हैं, जो कि हिंदी फिल्म देखने वालों की पसंद के अनुरूप हैं। सलमान इस फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित हैं।