Published By Anant Bhushan
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को फिक्की आदित्य बिरला ग्रुप सीएसआर सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्लान इंडिया संस्थान के सहयोग से अजमेर, उदयपुर एवं जयपुर जिले के लिए सात हजार पीपीई किट सौंपे हैं।
श्री शर्मा को आज यहां उनके निजी आवास पर ये किट सौंपे गये। इस अवसर पर डा शर्मा ने आह्वान किया कि संकट के इस दौर में अन्य निजी संस्थानों को भी इस तरह आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा किए गए सहयोग से कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। संस्थान ने 2500 पीपीई किट जयपुर प्रथम के सीएमएचओ को सौंपी। शेष पीपीई किट अजमेर एवं उदयपुर जिलों में भेजी जाएंगी।
इस मौके पर फिक्की के नरेश जोशी, आदित्य बिरला ग्रुप के भरत सिंह एवं प्लान इंडिया के फतेह सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।