published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
इंदौर (वार्ता): उर्दू ज़बान के मशहूर शायर राहत इंदोरी का देहांत हो गया है। आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/oppositions-attack-on-yogi-government-on-sudiksha-bhatis-death/
राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था,”कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/