Published By Avnish Kumar
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/barabanki-rape-murder/
इटावा। जिले के पछायगांव क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद पलट गई ,जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पछायगांव क्षेत्र में उदी मार्ग पर मनींनगर ग्राम के पास शुक्रवार देर रात भिंड से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस बाइक सवार लोगों को बचाने दौरान अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक बाइक में सवार 52 वर्षीय रामबरन निवासी पुरा दंगली की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके बेटे 30 वर्षीय सुंदर सिंह और 12 वर्षीय आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय आकाश की भी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/cheap-yielding/