-
निर्विरोध रूप से इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ कानपुर नगर का चुनाव सम्पन्न
संवाददाता
कानपुर। इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ जनपद कानपुर नगर के चुनाव में इं0 प्रदीप कुमार को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले 2017 में भी प्रदीप को जनपद का इंजीनियर चुना गया था।
नलकूप खण्ड प्रथम कानपुर नगर के केन्द्रीय भण्डार के प्रांगड़ में मण्डल अध्यक्ष इं0 आर.पी.कमल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में नलकूप खण्ड प्रथम कानपुर नगर में तैनात इं.प्रदीप कुमार को जनपद का दूसरी बार निर्वविरोध अध्यक्ष चुना गया। इं0 पंकज मिश्रा को उपाध्यक्ष, इं0 वीरेन्द्र सिंह राठौर को सचिव, इं0 ज्ञान प्रकाश वर्मा को संगठन सचिव, इं0 प्रवीन को कोषाध्यक्ष तथा इं0 मुकेश को संरक्षक चुना गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष इं0 आरी.पी. कमल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष इं0 जयकरन सिंह, इं0 एम.के. भारद्धाज, इं0 सत्यपाल सिंह, इं0 मनीष सिंह, इं0 संदीप गौड़ तथा इं0 राजेन्द्र प्रसाद के अलावा संगठन के कई सदस्य मौजूद थे।
यह भी देखें –https://sindhutimes.in/the-bjp-can-use-owaisi-and-shivpal-as-pawns-to-stop-akhileshs-cycle-in-uttar-pradesh/