Published by Aprajita
मुम्बई ; अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के बयानों से संबल पाकर उत्साहित निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बाजार में पूंजी लगायी जिससे पहली बार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक फीसदी की छलांग लगाकर 45 हजार के आंकड़े के पार बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 125 अंक की बढ़त में बंद हुआ।
बैंकिंग सहित बीएसई के 19 समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 446.90 अंक की तेजी में 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 124.65 अंक की बढ़त में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ।बीएसई के 20 समूहों में से आज मात्र ऊर्जा समूह के सूचकांक गिरावट में रहे। शेष सभी 19 समूह के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गयी।बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है। इसके अलावा मौद्रिक नीति समिति की घोषणायें भी निवेशकों के रूझान को बनाये रखीं।