published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
कोलकाता ,(वार्ता): विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जोर देने की अपील की है ताकि अन्य सेवाएं भी सुचारु रूप से चलती रहें। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने आज इस क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देने की अपील करते हुए कहा, “कोरोना महामारी के कारण दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र के देशों में स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त असर पड़ा है। पिछली महामारी के प्रकोपों से पता चला है कि एक प्रकोप के कारण आवश्यक सेवाओं में होेने वाली दिक्कतें महामारी से भी अधिक घातक हो सकती हैं।”
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/corona-recovery-rate-in-russia-exceeds-77-percent/
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से स्वास्थ्य कर्मियों, वैकल्पिक देखभाल को रद्द करना, आउट पेशेंट सेवाओं को बंद करना, अपर्याप्त व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण , उपचार नीति में परिवर्तन और आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित हुयी है। डॉ. खेत्रपाल सिंह ने कहा, “आवश्यक सेवाओं को कैसे बनाए रखा जा सकता है उसे लेकर हमें अपने प्रमाण और ज्ञान के आधार को मजबूत करना चाहिए । हमें अपने अनुभवों और सीख को साझा करने तथा स्थानीय संदर्भों के अनुरूप नीतियों को अपनाने के लिए प्रयासों को नए सिरे से जारी रखना चाहिए।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/