published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश में डॉल्फिन और शेरों के संरक्षण तथा उनकी आबादी बढ़ाने के लिए सरकार दो अलग – अलग परियोजनाएं शुरू करेगी। लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही। डॉल्फिन के लिए जहाँ पहली बार कोई परियोजना शुरू की जाएगी, वहीं एशियाई शेरों के लिए पिछले साल शुरू की गई परियोजना का विस्तार कर उसे समग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने पूर्व में बाघों और हाथियों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं की सफलता का भी उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/1465-corona-testing-laboratories-across-the-country/
प्रधानमंत्री ने कहा, “आने वाले दिनों में एशियाई बाघों के लिए प्रोजेक्ट लॉयन की शुरुआत हो रही है। इसके तहत भारतीय शेरों की रक्षा, सुरक्षा और आवश्यक बुनियादी ढांचे पर काम किया जायेगा, विशेष रूप से उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे पर। इसके अलावा एक और काम हम कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डॉल्फिन चलाया जाएगा। नदियों और समंदर दोनों में रहने वाली डॉल्फिन पर हम फोकस करेंगे। इससे जैव विविधता को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/