published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
चेन्नई (वार्ता): डैमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने शुक्रवार को ‘भारतबैंज़ एक्सचेंज’ के साथ इस्तेमाल किए गए वाहन कारोबार की शुरुआत की। डीआईसीवी ने आज ‘भारतबैंज़ एक्सचेंज’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए इस्तेमाल किए गए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में नई पेशकश है। अपने बढ़ते ग्राहक आधार और देश-व्यापी डीलर नेटवर्क का लाभ उठाते हुए ‘भारतबैंज़ एक्सचेंज’ अपने मौजूदा नए वाहन बिक्री मॉडल में एक्सचेंज प्लेटफॉर्म प्रदान करके वृद्धि करेगी जहाँ ग्राहक अपने किसी भी ब्रांड के उपयोग किए गए वाहनों को नए या इस्तेमाल किए गए भारतबैंज़ वाहनों के लिए विनिमय कर सकते हैं। इस अवसर पर डैमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री सत्यकाम आर्य ने कहा, “जैसे जैसे भारतबैंज़ मालिकों की संख्या तेजी से बढ़ती है हमें लगता है कि इस्तेमाल किए गए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई भारी क्षमता को टैप करने का सही समय है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/rupee-strong-one-paisa/
हम भारतबैंज़ की बेहतर गुणवत्ता, सेवा और टीसीओ को एक बड़े पैमाने पर ग्राहक तक पहुँचाने के लिए तत्पर हैं।” श्री आर्य ने कहा कि भारतबैंज़ एक्सचेंज खरीदारों को सावधानी से चुने गए ट्रक प्रदान करेगा जो पूरी तरह से राष्ट्रव्यापी डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध कराए गए गुणवत्ता की जाँच से गुज़रे हों। “भारतबैंज़ एक्सचेंज के साथ, इस्तेमाल किए गए वाहन विक्रेताओं और खरीदारों को अब सही कीमत को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। हमारे प्रशिक्षित विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करेंगे कि दोनों पक्षों के पास सबसे अच्छा ग्राहक अनुभव हो। हम ग्राहकों को भारतबैंज़ उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता दिखाने के लिए यहाँ बहुत संभावनाएं देखते हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/