धोनी का सन्यास एक युग की समाप्ति : योगी

उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत का जाज्वल्यमान नक्षत्र बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा एक युग की समाप्ति है। योगी ने ट्वीट कर धोनी को देश का मान और युवाओं का प्रेरणाश्रोत बताया और उनकी नयी पारी के लिये शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा “ विलक्षण प्रतिभा संपन्न, अद्भुत नायक, धैर्य के प्रतिमान, भारतीय क्रिकेट जगत के जाज्वल्यमान नक्षत्र एमएस धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा एक युग की समाप्ति है। आपने सदैव भारत का मान बढ़ाया है, आप युवाओं की प्रेरणा हैं। नवीन पारी के लिए मेरी शुभेच्छाएं।” उन्होने आज ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हरफनमौला सुरेश रैना को महान खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश का रत्न बताया और उन्हे जीवन की नयी पारी की मंगलकामनायें दी।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/bcci-to-organize-farewell-match-for-dhoni-in-ranchi-soren/

योगी ने ट्वीट किया “ भारतीय क्रिकेट को अपनी आभा से ऊष्मित करने वाले महान खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश के रत्न सुरेश रैना का खेल जीवन उपलब्धियों से पूरित रहा है। आपका धैर्य-आपका समर्पण भाव प्रेरणास्पद है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को आप पर गर्व है। जीवन की नई पारी के लिए मंगलकामनाएं।” गौरतलब है कि क्रिकेट के तीनो फार्मेट में भारत को विश्वकप दिलाने वाले सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया। उन्होने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “मेरे करियर में आप सबके प्यार और सहयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया। आज 1929 बजे से आप मुझे रिटायर समझें।” धोनी के सन्यास की घोषणा के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने खुद के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा कर दी। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “माही आपके साथ खेलना अच्छा था। पूरे दिल से, गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *