published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें अब भी धोनी को जीतने से रोकने का तरीका ढूंढना पड़ेगा जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं। पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, “एमएस धोनी के साथ खेले सभी मैचों का लुत्फ उठाया, लेकिन अब भी उनको जीतने से रोकने का तरीका ढूंढना पड़ेगा क्योंकि उनकी दिल्ली टीम और चेन्नई टीम के बीच आईपीएल में कुछ ही हफ़्तों बाद मुकाबले होंगे।” वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर धोनी की शानदार पारियों का एक वीडियो साझा किया है। सीए ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “धोनी के शानदार करियर का जश्न मनाने के लिए हमने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय लीजेंड के बल्ले से निकली कुछ बेहतरीन पारियों को संकलित किया है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/