धोनी ने अपने आचरण से दुनियाभर में सम्मान हासिल कियाः लक्ष्मण

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आचरण से दुनियाभर में सम्मान हासिल किया है। टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने गत 15 अगस्त को अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। धोनी टीम इंडिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीते हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, “क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार आपकी क्रिकेट उपलब्धियों के लिए मिलता है लेकिन सम्मान आपका आचरण कैसा रहा उससे मिलता है। मुझे हमेशा लगता है कि भारतीय टीम की कप्तानी करना किसी के लिए भी काफी कठिन है, क्योंकि दुनियाभर के लोगों को टीम से काफी उम्मीद होती है।”

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/2007-odi-world-cup-replaced-dhoni-as-a-man-raina/

उन्होंने कहा, “दुनियाभर के भारतीय चाहते हैं कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करे, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान पर काफी जिम्मेदारी होती है। लेकिन धोनी भावनात्मक रुप से हमेशा नतीजों से बेपरवाह रहे हैं।” पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “उन्होंने ना सिर्फ खेल प्रशंसक बल्कि भारतीयों को प्रेरित किया है और बताया है कि देश का एम्बेसडर कैसे बना जाता है और आपको सार्वजनिक जीवन में कैसा बर्ताव करना है। इसलिए उन्हें इतना सम्मान मिलता है।” लक्ष्मण ने कहा, “अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट देखें तो सिर्फ पूर्व खिलाड़ियों या क्रिकेट प्रशंसकों ने ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों ने जिसमें फिल्मी सितारे, जाने माने उद्योगपति, राजनेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी को ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि वैश्विक क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/