नई दिल्ली, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज महिला सुरक्षा एवं प्रवर्तन सम्बन्धी गतिविधि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज महिला सुरक्षा एवं प्रवर्तन सम्बन्धी गतिविधि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज महिला सुरक्षा एवं प्रवर्तन सम्बन्धी गतिविधि हेतु 20 मारुति ईको वैन के संचालन का उद्घाटन किया। साथ ही माननीय मंत्री ने डीटीसी के सरोजनी नगर डिपो में नए पुनर्निर्मित पास सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीटीसी के एमडी विजय कुमार बिधूड़ी, आईजीएल के एमडी ए.के.जाना और डीटीसी, आईजीएल एवं दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते समय महिला सुरक्षा इन दिनों एक प्रमुख चिंता का विषय है। डीटीसी दिल्ली में, दैनिक आधार पर 3762 सार्वजनिक परिवहन बसों का संचालन करती है, जिसके माध्यम से कई महिला यात्रियों सहित लाखों यात्री आवागमन करते हैं। बसों में यात्रा करते समय महिला सुरक्षा हेतु डीटीसी ने बसों में मार्शलों की तैनाती की है, जिसमें काफी संख्या में महिला मार्शल शामिल हैं, जो महिला यात्रियों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी सुरक्षा का एहसास दिलातें हैं । अपने प्रवर्तन तंत्र के साथ-साथ महिला सुरक्षा पहलुओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से, DTC विशेष प्रवर्तन दल तैनात कर रहा है, जो टर्मिनलों और बस कतार आश्रयों पर विभिन्न मार्गों में बस चेकिंग का संचालन करेगा।